सीड्स रिंग होटल कैमल बैक रोड मसूरी में आग लगने से दो गाड़ियों भी हुई राख

उत्तराखंड

 

आज दिनांक 17-09-2023 को 11 2 सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सीड्स रिंग होटल कैमल बैक रोड मसूरी में आग लगने की सूचना है उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाने स्थानीय से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया साथ ही फायर सर्विस की टीम को भी मौके पर पहुंचाने हेतु सूचित किया गया व आइटीबीपी की टीम को भी मौके पर बुलाया गया उक्त टीम के साथ मिलकर काफी

मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया वह आग पर काबू पाया गया । आग में किसी प्रकार की भी जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है आग की चपेट में आने से होटल के नीचे खड़े दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं उक्त होटल के मैनेजर द्वारा बताया गया कि सुबह शॉर्ट सर्किट होने के कारण होटल में आग लग गई थी क्योंकि होटल पूरा लकड़ी का बना हुआ था जिस कारण आग फैल गई थी होटल में कोई भी पर्यटक नहीं था क्योंकि होटल अभी निर्माणाधीन जिसमें रिनोवेशन का कार्य चल रहा था। जिसकी अगले महीने ओपनिंग थी। आग लगने से होटल व होटल के नीचे खड़ी गाड़ियों में नुकसान हुआ है कोई किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट रहा फिर भी आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।