मसूरी : मसूरी पुलिस ने बताया कि वर्तमान में जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में पर्यटन विभाग की अनुमति से हेली सर्विस संचालक राजस एयरोस्पोर्ट्स एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हिमालय दर्शन हेतु हेली सर्विस संचालित की जा रही है। जिसके विरोध में आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को जसवीर कौर पार्षद नगर पालिका मसूरी , तेज कुमार, सीमा एवं कांता तथा अज्ञात 30 40 लोगों द्वारा उक्त हेली सेवा को बंद करने हेतु एकत्रित होकर नारेबाजी कर हेली सर्विस के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हेली सर्विस के संचालन में बाधा उत्पन्न की गई। उक्त घटनाक्रम के संबंध में जसपाल चौहान जिला पर्यटन विकास अधिकारी देहरादून द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना मसूरी पर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। जिस पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 74/ 22 धारा 188/332 भा द वि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शोएब अली के सुपुर्द की गई।

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.