उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन*

उत्तराखंड

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जिले कि सभी 58 शाखाओं मे सरकारी योजनाओं यथा MSY,MSY Nano, PMEGP, NRLM एवं बैंक योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण कैंप आयोजित किए गया. इस अभियान मे कुल 325 लाभार्थियों को 13 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर रु 9 करोड़ के ऋणों का वितरण किया गया। इसी क्रम मे शाखा फतेहपुर मे आयोजित ऋण वितरण शिविर मे क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री कृष्ण मोहन शर्मा की अध्यक्षता मे 8 NRLM स्वयं सहायता समूहों एवं 1 msy के ऋण को कुल रु. 22.00 लाख का ऋण वितरित किया गया. इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी के साथ साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि में पात्रतानुसार शतप्रतिशत आच्छादन होने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के वित्तीय समावेशन तथा डिजिटल बैंकिंग से संबंधित जानकारियां तथा इनके उपयोग में बरती जाने वाली सतर्कता के संबंध बी डी नैनवाल द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। बैठक में बैंक सखी विनीता आर्य, मनीषा नगरकोटी, चंद्रा पांडे, ममता परगाई, ललिता जोशी आदि उपस्थित रहे।