कृषि मंत्री ने किया सेब दिवस का शुभारंभ।

उत्तराखंड राजनीति

टिहरी : गुरुवार को प्रदेश के कृषि मंत्री मंत्री गणेश जोशी जनपद टिहरी गढ़वाल के नैनबाग क्षेत्र के ऐंदी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ने सेब दिवस पर कोका कोला एवं इंडो डच कंपनी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में शिरकत की व कृषि मंत्री ने नारायण उद्यान ऐंदी में सेब दिवस का शुभारंभ। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी का नैनबाग के ऐंदी गांव पहुंचने पर कृषकों एवं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि आज किसानी को चाहिए कि नई टेक्नोलॉजी के साथ कृषि व वागवानी के क्षेत्र में आगे बढे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मन निधि के तहत हर किसान को लाभ मिल रहा है और हम पाँच साल में बागवानी के क्षेत्र उत्तराखण्ड सेब उत्पादन में हिमाचल से आगे लाएंगे। साथ ही कहा की आने वाले समय में हिमाचल के बजाय अब ट्रेनिग उत्तराखण्ड में दी जायेगी। इस मौके पर उन्होने इस क्षेत्र को फल पट्टी की घोषणा की। तथा सभी किसानों के बागवानी तक सडक, पानी व बिजली पहुंचने को सचिव शैलेश बगोली को निर्देश दिए। साथ ही जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा में घेरबाड के लिए बजट में बढोतरी के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश उन्नत किसानों में है जिसमें ट्रेनिग किसानो के हित के दिशा कार्य कर रहे है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने सेब की फसल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 सेब कास्तकारों को प्रशस्तिपत्र देखकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यह एक मिशन की शुरुआत के साथ भविष्य में विशाल रूप लेकर किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा ।इसके अलावा मा.मंत्री जी ने 2.29( दो करोड़ उन्तीस लाख) की लागत से बने 500 किलोवाट सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया।

1 thought on “कृषि मंत्री ने किया सेब दिवस का शुभारंभ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *