श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ एवं बेहतर साफ’सफाई व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत, वन विभाग, सुलभ इंटरनेशनल, स्वंय सेवी संस्थाएं निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था में लगे हैं जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही हैं। इसके साथ ही यात्रा मार्ग एवं धाम को साफ-सुधरा रखें यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार से कोई कूड़ा-करकट न डालें। कूड़े को यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में रखे डस्टबिन में ही डालने के लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय व्यापारियों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए इस बार सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें यात्रा के मुख्य पड़ावों गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ तक किसी न किसी क्षेत्र में हर सप्ताह सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही तुंगनाथ क्षेत्र में भी यात्रा मार्ग में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में वेस्ट अपशिष्ट को एकत्रित किया गया है जिसको रिसाइकल कर उचित निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में तीर्थ यात्रियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों एवं संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी सहयोग उपलब्ध हो रहा है।
केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में जिला प्रशासन के माध्यम से स्थापित किए सुलभ शौचालयों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए तीर्थ यात्री बैंगलौर की सौम्या ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल द्वारा सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर की जा रही है तथा किसी भी प्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
हैदराबाद से केदारनाथ दर्शन करने आई तीर्थ यात्री ने बताया कि यहां पर सुलभ शौचालयों की निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है। केदारनाथ दर्शन करने जा रहे तीर्थ यात्री सीताराम निवासी राजस्थान ने कहा कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे सुलभ शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी है। इसके साथ ही बिजनौर से आई तीर्थ यात्री पूजा ने बताया कि सुलभ शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से की जा रही है। जिससे यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में संचालित हो रहे सुलभ शौचालयों तथा यात्रा मार्ग में की जा रही बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था से तीर्थ यात्री संतुष्ट नजर आए।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.