वृहद टीकारण अभियान के तहत बड़ी संख्या में 12 बूथों पर टीकाकरण किया गया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति स्वास्थ्य

मसूरी – शहर के लंढौर उप जिलाचिकित्सालय में भाजपा मसूरी मंडल के सहयोग से वृहद टीकाकरण उत्सव अभियान चलाया गया। जिसके तहत मसूरी में 12 बुूथ बनाये गये जिसमें गर्भवती महिलाओं, छह माह से 16 साल के बच्चों सहित कोविड टीकाकरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में टीकाकरण करवाने वालों की भीड़ उमड़ी।
उप जिलाचिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में एएनएम की कमी के कारण रेगुलर टीकाकरण नहीं हो पा रहा था जिस पर सीएमओ को अवगत कराया गया व उन्होंने देहरादून से टीम भेज कर मसूरी में टीकाकरण उत्सव के माध्यम से टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहाकि कई स्थानों पर भारी भीड़ होने पर वहां अेितरिक्त टीमों को लगाया गया। ताकि जो लोग आये है वह टीका लगवाकर ही जायें। इस मोके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि भाजपा मसूरी मंडल ने प्रधानमंत्री जन्म दिवस सेवा पखवाडा के तहत इस कार्यक्रम में सहयोग किया व हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण उत्सव में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी था क्यो कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को निर्धारित समय पर टीके नहीं लग पा रहे थे। इस मौके पर महामंत्री कुशाल राणा, सभासद मदन मोहन शर्मा, अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, सतीश ढौडियाल, रमेश खंडूरी, माधुरी शर्मा, राजश्री रावत, सहित आशा कार्यकत्रियां मौजूद रही।

टीकाकरण के मौके पर भारत विकास परिषद की अध्यक्ष राजश्री रावत ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि परिषद ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया ताकि उन्हें पौष्टिक आहार मिल सके।

2 thoughts on “वृहद टीकारण अभियान के तहत बड़ी संख्या में 12 बूथों पर टीकाकरण किया गया।

  1. If some onne desires expewrt iew rregarding bpogging annd
    site-building after thnat i propoose him/her too go to seee thiks website, Keep uup thee nice job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *