मसूरी – भाजपा मसूरी मंडल ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जन्म सेवा पखवाड़ा के तहत क्यारकुली गांव में रोड साईड पर 25 चिनार के पौधे रोपे वहीं गांव के अन्य स्थानों पर 250 फलदार पौधे रोपे।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि भाजपा मसूरी मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस सेवा पखवाडा के तहत सभी बूथो पर वृक्षारोपण किया है। इसी कड़ी में क्यार कुली गांव में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक राकेश रावत ने कहा कि भाजपा मसूरी मंडल के नेतृत्व में मुख्य मसूरी देहरादून मार्ग से लेकर गांव तक के मुख्यमार्ग पर चिनार के पौधे रोपे गये जो आने वाले समय में गांव के सौंदर्य को चार चांद लगायेंगे व लोगों को छाया प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में हरेला पर्व से लगातार वृक्षरोपण किया जा रहा है और एक लाख पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी तक 35 हजार पौधे रोपे जा चुके हैं। इस मौके पर प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि गांव में लगातार पौधा रोपण किया जा रहा है इसी कड़ी में यह वृक्षारोपण प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पखवाडा के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि गांव में जितना पौधा रोपण किया गया है उसकी देख भाल ग्रामीण कर रहे हैं तथा इसमें महिलाओं का विशेष योगदान है। इस मौके पर भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, मुकेश धनाई, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
Hmmm is anyone else experiencing problems wth tthe images on this blig loading?
I’m tryying to deterjine iff itss a problem oon mmy
end oor iif it’s the blog. Anyy rwsponses would bee grewtly appreciated.