टिहरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकत की। उन्होंने क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और मौके पर मौजूद आधिकारियों को उनकी समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितो के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद सरकार की तरफ से आपदा प्रभावितों के लिए की जायेगी। उन्होंने चिफल्टी, ग्वाली डण्डा, तोल्या काटल, सोन्दना एवं सीतापुर गाँव के लोगों की समस्याएँ सुनी भी सुनी। मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के घर पूर्ण रूप से बह गए हैं, उन्हें आपदा प्रबंधन से दैनिक उपयोग का हर सामान दिया जाए ताकि प्रभावित लोगों का जीवन यापन सामान्य रूप से चलता रहे।
इस अवसर पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान सहित कई अधिकारीगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।