विधानसभा का बजट सत्र आज से, पेश होगा बजट, पक्ष व विपक्ष में दिखेगी जोर आजमाइश

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। सत्तापक्ष व विपक्ष के मध्य जोर आजमाइश होने पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की उपेक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन के भीतर व बाहर घेरने की रणनीति बनाई है।
14 से 20 जून तक देहरादून में यह सत्र आहूत किया जाएगा। पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र है। मार्च में हुआ पहला सत्र बेहद संक्षिप्त रहा था। तब दो दिवसीय सत्र में सरकार ने लेखानुदान पारित कराया था। धामी सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। सत्र के लिए विधायकों ने 530 प्रश्न लगाए हैं।

यातायात पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान:
मंगलवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। 20 जून तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर यातायात व कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कालोनी और विधान सभा तिराहा पर बैरियर व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस व रैली होने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी, फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। रिस्पना पुल की ओर से आने वाले वाहनों को बाइपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा और बाइपास चौकी, माता मंदिर, धर्मपुर से वाहन शहर में प्रवेश करेंगे।

वहीं धर्मपुर चौक से आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाइपास चौकी से आइएसबीटी की ओर भेजा जाएगा। जबकि मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आइटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
यहां डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक

– शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस व रैली होने पर मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, इसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जाएंगे।

– बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी से बाइपास चौकी, दुधली से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

– प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
– यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसों को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जाएगा। धर्मपुर रूट के विक्रम फव्वारा चौक से ही वापस किए जाएंगे।

– उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा तथा डायवर्ट किए गए यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है।

विधानसभा सत्र के लिए यह फोर्स रहेगा तैनात:
अपर पुलिस अधीक्षक – 04

पुलिस उपाधीक्षक – 11

प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष – 15

उपनिरीक्षक – 63

महिला उपनिरीक्षक – 08

मुख्य आरक्षी – 23

आरक्षी – 191

महिला आरक्षी- 50
पीएसी – 02 कंपनी 02 सेक्शन

क्यूआरटी – 02 टीम

सशस्त्र पुलिस गार्द- 05

1 thought on “विधानसभा का बजट सत्र आज से, पेश होगा बजट, पक्ष व विपक्ष में दिखेगी जोर आजमाइश

  1. The HGH Cycle: Unlocking Optimal Body Composition Through Cycling

    “`html
    How to get HGH in Mexico

    How To Get HGH

    Where To Get HGH

    HGH Express Service

    Have GHT Insurance?

    Get an HGH Prescription

    Blood Tests for Adults

    Travel Info & Legalities

    Approved Somatropin

    HGH for Children

    HGH for Kids

    Testing & Diagnosis

    HGH for Height

    GH Deficiency

    Idiopathic Short Stature (ISS)

    Prader Willi Syndrome

    Turner Syndrome

    Precocious Puberty

    Small for Gestational Age

    HGH for Adults

    HGH for Adults Overview

    About Growth Hormone

    HGH Dosage

    HGH Side Effects

    HGH for Men

    HGH for Women

    HGH Diet

    HGH Results

    Resource Center Hub

    GH Life & Style Articles

    Videos

    PDF’s & Downloads

    Testing Requirements

    Gallery

    Customs & Border Protection (CBP)

    Government of Canada

    UK Government

    Transportation Security Administration (TSA)

    U.S. Food and Drug Administration (FDA)

    HGH Cycle: The Route to Improving Body Composition Through Cycles

    How to Cycle HGH

    The Basics of Starting an HGH Cycle

    Determining the Right Dosage

    Monitoring Side Effects

    How Long to Cycle HGH

    Factors Influencing the Length of an HGH Cycle

    Desired Outcomes

    Individual Tolerance

    Potential Side Effects

    How Long Should I Take HGH? The Clock’s Ticking!

    Therapeutic Use vs. Bodybuilding Use: A Tale of Two Cycles

    Therapeutic Use: The Gentle Cruise

    Bodybuilding Use: The Speedy Sprint

    Recommendations for Safe Usage Durations: Safety First!

    How Long Can You Take HGH? The Pit Stops and the Long Haul

    Long-term Effects of HGH Use: Navigating the Ups and Downs

    The Risks Associated with Prolonged HGH Administration: Avoiding the Potholes

    HGH for Bodybuilding: The Road Map to Muscle Growth and Recovery

    Specific Goals of Bodybuilders Using HGH: Setting the Destination

    Typical Cycle Lengths for Muscle Growth and Recovery: Planning the
    Journey

    How Much HGH Do You Need for a Cycle? Steering Your Dosage Right

    Factors Determining the Amount of HGH Required

    How Much HGH for a 3 Month Cycle? A Deeper Dive

    Dosage Recommendations for a 3-Month HGH Cycle

    Expected Results of a 3-Month HGH Cycle

    Potential Side Effects of a 3-Month HGH Cycle

    How Long Taking HGH Shots to Make a Difference? Hitting the Road

    Variables Affecting the Time Frame for Visible Changes

    Conclusion: The Risks and Rewards of Cycling HGH

    Don’t Miss Out Last Chance to Get Your Meds For December

    Understanding GH Tests: Your Guide to Growth Hormone Assessments for Kids

    GH Deficiency in Children & The Lifelong Impact of Short Stature

    HGH Cycle: The Route to Improving Body Composition Through Cycles

    Spotlight Omnitrope HGH: Making Waves in the GH Market

    The NFL and HGH: An Inside Look at a Controversial Saga

    Quicklinks

    Our Company

    Get Social

    Contact

    “`

    Here is my web blog; Best Steroid Substitute (https://Www.Jangsuori.Com/Bbs/Board.Php?Bo_Table=Free&Wr_Id=324065)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *