सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद से0कमा0 अनन्त कुकरेती की स्मृति में किया वृक्षारोपण।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

देहरादून : शहीद ले0 कमांडर अनन्त कुकरेती की स्मृति में उनकी जन्म जयंती के अवसर पर कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री, गणेश जोशी द्वारा अस्थल, स्थित स्मृति वन में रूद्राक्ष का पौंधा लगाया तथा शहीद की स्मृति में गठित ‘‘शहीद अनन्त कुकरेती स्मारक न्यास’’ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कुकरेती परिवार को पुत्र के रूप में अनन्त को खोकर जो अपूर्णनीय क्षति हुई है और जो जख्म उन्हें मिला है उसकी भरपाई हो सकना असम्भव है किन्तु अपनी बहुमुखी प्रतिभा अदम्य साहस और देशभक्ति से उसने अपने माता-पिता तथा क्षेत्रवासियों को अत्यधिक सम्मानित और गौरान्वित करवाया है।
स्व0 अनन्त की माता मघु कुकरेती ने कहा कि ले0 कमांडर अनन्त कुकरेती एक समर्पित सैनिक, उच्च कोटि के वक्ता, लेखक व संगीत एवं प्रकृति प्रेमी नौजवान थे। उनके आर्दशों एवं जीवन मूल्यों को जीवित रखने हेतु धर्माथ गठित यह न्यास अपनी सम्पत्ति एवं पूंजी का उपयोग मुख्य रूप से निम्न उद्वेश्यों से करेगा।

1. स्कूली बच्चों में वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से साहित्य प्रतिभा विकसित करने तथा साहसी एवं अन्य खेलों में उनकी रूचि बढाने हेतु शहीद अनन्त कुकरेती वाद विवाद/पर्वतारोहण /फुटबाल, बास्केटबाल आदि प्रतियोगितायें आयोजित करवाना।
2. न्यास की क्षमता एवं संसाधनों के मध्य नजर गरीबों व पीडितों के हिर्ताथ शिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार उपलब्ध कराना इस हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने में उनको सहायता प्रदान कर स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य करना।
3. पर्यावरण की सुरक्षा तथा स्वच्छता हेतु जन सामान्य को जागरूक करना एवं समय समय पर शहीद अनन्त कुकरेती वृक्षारोपण/स्वच्छता जैसे कार्यक्रम आयोजित करना।
अनन्त ने भारतीय नौसेना में जनवरी 2013 में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने ब्राइटलैण्डस तथा राष्ट्रीय इण्डियन मिलिट्री कॉलेज (त्प्डब्) देहरादून से शिक्षा प्राप्त की। भारतीय नौसेना के पर्वतारोहण दल के सदस्य के रूप में उन्होंने 2015 में कुन पर्वत शिखर (7077मी0) तथा जून 2016 में कामत पर्वत शिखर (7756मी0) पर आरोहण किया। इसके लिए उन्हें ईर्स्टन नेवल कमांड के कमांडिग इन चीफ द्वारा 2016 में प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। अगले ही वर्ष 2017 में 21मई को उन्होंने नौसेना के एवरेस्ट अभियान दल के सदस्य के रूप में एवरेस्ट शिखर पर तिरंगा फहराकर नौसेना का मान बढाया।


ले0कमा0 अनन्त आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत भारतीय नौसेना के त्रिशूल पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्य थे, तथा इसी अभियान के दौरान 01अक्टूबर 2021 को अपने चार अन्य साथियों तथा 01 शेरपा सहित हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गए।
इस अवसर पर पार्षद जगदीश सेमवाल तथा रवि गुसाईं, घाद संस्था के अध्यक्ष लोकेश नवानी, तन्मय ममगाई, देहरादून नागरिक मंच के सुशील त्यागी, वयोवृद्व शिक्षाविद पी0डी0 कुकरेती जथा सुन्दर श्याम कुकरेती, महावीर प्रसाद कुकरेती, कर्नल (से0नि0) समानता मंच के एल0पी0 रतूडी तथा के0एस0रावत, शहीद अनन्त के परिजन न्यास से जुडे आत्मीय जन भी उपस्थित रहे।

1 thought on “सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद से0कमा0 अनन्त कुकरेती की स्मृति में किया वृक्षारोपण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *