आग लगने की सूचना पर तत्काल मौक़े पर पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, हरसंभव मदद का दिया भरोसा।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

देहरादून : मालसी स्थित चंपा देवी के घर में आग लगने की सूचना पर मसूरी से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने अग्निशमन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को तत्काल राहत देने के लिए आभार जताया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद काबीना मंत्री ने कहा कि खाने-रहने से संबंधित किसी भी आवश्यकता की पूर्ति के लिए हमारे कार्यकर्ता यही पर रहेंगे और उन्होंने स्थानीय पुलिस कर्मियों और जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया कि उनकी उनको तत्काल सहायता प्रदान की जाए। मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी पीड़ित परिवार की सहायता करेंगे।
इस अवसर पर अनुराग सिंह, प्रमिला रावत, संध्या क्षेत्री आदि उपस्थित रही।

1 thought on “आग लगने की सूचना पर तत्काल मौक़े पर पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, हरसंभव मदद का दिया भरोसा।

  1. A brief course of NSAIDs or, rarely, prednisone in dosages of 40 to 60 mg per day may be used to alleviate pain; a beta blocker often is required to block the peripheral effects of the thyroid hormone cialis and priligy ly hnSEtc2 nurse syory xxx beach celebrity body maqssage sexx video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *