भाजपा मंडल अध्यक्ष ने माल रोड पर पैच वर्क के दौरान गढढे भरने को कहा।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

मसूरी : पेयजल निगम के तत्वाधान में यमुना पेयजल लाइन बिछाने से खोदी गई मालरोड की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पेयजल निगम के अधिकारियों ने कहा कि मालरोड पर कुलड़ी क्षेत्र में रोड के किनारे गढढे पड़े है उन्हें भी भरा जाय
पेयजल निगम इन दिनों मालरोड पर मरम्मत का कार्य कर रहा है जिसके तहत निगम द्वारा पानी की लाइन बिछाने का कार्य किया गया था अब उसकी मरम्मत की जा रही है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर पहुंचे व उन्होने पेयजल निगम के अधिकारियों से कहा कि रोड के किनारे जहां भी गढढे है उन्हें भी भरा जाय ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। तथा शहीद भगत सिंह चौक को पूरा ब्लैक टॉप किया जाय।  वहीं शहीद भगत सिंह चौक पर पूरे चौक पर ब्लैक टॉप किया जाय ताकि चौक पर गढढे न रहे जिसका लाभ पर्यटकों सहित आम जनता को मिले। मौके पर मौजूद एमडीडीए के सहायक अभियंता मान सिंह रावत ने भरोसा ही नहीं दिलाया व कहा कि इस क्षेत्र में जितने भी गढढे है सभी भर दिए जायेगें व शहीद भगत सिंह चौक को पूरा ब्लैक टॉप किया जायेगा। इस मौके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल भी मौजूद रहे।

2 thoughts on “भाजपा मंडल अध्यक्ष ने माल रोड पर पैच वर्क के दौरान गढढे भरने को कहा।

  1. Prettty section of content. I justt stumbled upon your weblog andd in accession capitwl
    tto asert thaat I acquirte inn fqct enjoyed account your blg posts.

    Anyway I willl be subscribong to your feeds andd even I achievement
    yoou access consistently fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *