कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ’झलक एरा’ प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रदेशभर से आए उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों को विक्रय प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित ’झलक एरा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जहां उत्तराखण्ड के लगभग समस्त जनपदों से आए उद्यमियों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन उद्यमियों को अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने तथा उत्पादों को आधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करते हैं। मैं इस प्रकार की विपणन प्रदशिनियों के माध्यम से राज्य के उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलता है, इस तरह की प्रदशिनी के आयोजकों को मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
इस अवसर पर भाजपा नेता विनय गोयल सहित कार्यक्रम आयोजनकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *