टिहरी – रेंज अधिकारी ने छात्राओं को दिए कैरियर काउंसलिग के टिप्स।

उत्तराखंड शिक्षा

टिहरी – राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील के तत्वाधान में आयोजित बालिका कैरियर काउन्सलिंग में रेंजाधिकारी आलोकि ने कहा कि शास्त्रों से लेकर समाज में महिला का स्थान सबसे बड़ा है। तथा किसी भी क्षेत्र में महिला पुरूषों से कम नहीं है इसलिए छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति जागरूक रहना चाहिए व अपने सुरक्षित भविष्य की दिशा में आगे बढने का प्रयास अच्छी शिक्षा के माध्यम से करना चाहिए।
जौनपुर विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील में आयोजित बालिका कैरियर काऊंसलिंग में बतौर मुख्य वक्ता देवलसारी रेंज की रेंजाधिकारी आलोकि ने कॉलेज की छात्राओं को संबोेधित करते हुऐ कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने को आगे बढ़ा रही हैं। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है। सड़क से सदन तक,सीमाओं से विज्ञान के क्षेत्र में व खेलों में महिलाओं ने कमान संभालने का काम कर रही हैं जरूरत केवल अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने व नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की है। उन्होंने छात्राओं को नसीहत देते हुये कहा कि शिक्षा दीक्षा ही एक मात्र रास्ता है जो सुरक्षित भविष्य का आधार बनाती है। हमें अपने बेसिक स्तर पर मजबूत बनाकर आगे बढ़ना है। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में सामान्य से लेकर हर जानकारी को हासिल करना कोई पेचीदा कार्य नही है, लेकिन उस जानकारी को हमें सही उपयोग कर सही मार्ग पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाओं से लेकर सदन तक महिलाएं विराजमान है, हमें उन महिलाओं को आदर्श मानकर आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि दृढ़ प्रयास कभी विफल नही जाता है, सफलता उन्ही को मिलती है जो लोग चलने की चाह रखते है। इस लिए आगे बढने का प्रयास करते रहें। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह पंवार, एसएमसी अध्यक्ष कविता गौड़, प्रधानाचार्य गुलशन कुमार, ग्राम प्रधान जयदेव गौड़, वन रक्षक हरपाल सिंह रावत, विरेन्द्र गौड़, खुर्शीद अली, किशन सिंह रावत, राकेश भंडारी, आशीष गौड़ सहित बड़ी सख्या में अभिभावक व छात्रायें मौजूद रही।

3 thoughts on “टिहरी – रेंज अधिकारी ने छात्राओं को दिए कैरियर काउंसलिग के टिप्स।

  1. I have been exploring for a little for any high-quality articles or blog posts in this kind of area . Exploring in Yahoo I ultimately stumbled upon this web site. Studying this info So i am glad to exhibit that I have a very excellent uncanny feeling I discovered exactly what I needed. I so much indubitably will make sure to do not fail to remember this web site and provides it a look regularly.

  2. wonderful post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector do not notice this. You should continue your writing. I’m sure, you’ve a great readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *