मसूरी : छावनी क्षेत्र के धोबीघाट स्थित परिटिब्बा में मसूरी के विधायक गणेश जोशी को मंत्री बनने व विभाग वितरण होने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी व्यक्त की व जमकर नृत्य किया।
छावनी के पूर्व सभासद रमेश कन्नौजिया के नेतृत्व में धोबीघाट गांव के लोगों ने गणेश जोशी के मंत्री बनने व विभाग वितरण होने पर खुशियां मनाई व जमकर नृत्य किया। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि यह मसूरी का सौभाग्य है कि मसूरी को ऐसे विधायक व मंत्री मिले जो हर समय क्षेत्र की जनता के बीच रहते हैं व उनके दुख सुख में खडेे रहने के साथ ही मसूरी के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर छावनी के पूर्व सभासद रमेश कन्नौजिया ने कहा कि गणेश जोशी के मंत्री बनने व उन्हें विभाग मिलने के बाद गांव के लोगों में खासा उत्साह है व विश्वास है कि वह अपने विभाग से जनता को सरकारी योजनओं का लाभ दिलायेंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल राणा, छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, छावनी के पूर्व सभासद धनेंद्र पुंडीर, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, मनोज खरोला, मुकेश धनाई, त्रिलोक राणा, परविंदर नवाल, विजय बुटोला, सहित धोबीघाटके लोग मौजूद रहे।