मसूरी : भाजपा कार्यकता लगातार कड़ाके की सर्दी के बीच अपने प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर है। भाजपा कार्यालय से महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं की कई छोटी छोटी टीमें सुबह से ही प्रचार करने निकल जाते है।
महिला मोर्चा की टीम ने झड़ीपानी क्षेत्र में महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए कड़ाके की सर्दी के बीच प्रचार किया। जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, अनीता पुंडीर, मंजू चौहान,पुष्पा पुंडीर, नमिता कुमाई, सीता पंवार, मीरा सुरियाल, व राजेश्वरी नेगी सहित कार्यकताओं ने प्रचार में भागीदारी निभाई वहीं दूसरी ओर पालिका सभासद गीता कुमाई के नेतृत्व में वार्ड नंबर आठ में घर घर जाकर प्रचार किया व विधायक गणेश जोशी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर सपना शर्मा, सुमित, अभिलाष, गीता, ज्योति, शोभा, मनीषा, शोभनी, रीता, बिमला, आदि थे। वहीं युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार के नेतृत्व में बार्लोगंज, मेरिवल स्टेट, मॉसी फॉल क्षेत्र में घर घर जाकर प्रचार किया। जिसमें गजेंद्र सिंह, धर्मपाल पंवार, अमित भटट, अखिलेश, अजीत धनाई, अंकित पंवार, मनोज रेंगवाल, सुमित आदि थे। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने चमन स्टेट, गुरू नानक स्कूल आदि क्षेत्रों में विधायक प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए वोट मांगे। टीम में नरेंद्र पडियार, अवतार सिंह कुकरेजा, धनेंद्र पुंडीर, गंभीर पंवार, रमेश कन्नौजिया, मुकेश धनाई व रमेश खंडूरी आदि थे।