मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पूर्व CM हरीश रावत के लिए कहा कुछ ऐसा।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

मसूरी : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी शहर के होटल सभागार में भाजपा मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। व इस दौरान कार्यकर्ताओं से चुनाव की रूपरेखा व रणनीति को लेकर चर्चा की। मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। मसूरी समेत पूरे उत्तराखंड में एक बार फिर कमल खिलाने के लिए जनता तैयार है।

इस दौरान मंत्री जोशी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने को कहा। मसूरी क्षेत्र में पंचम धाम, सैन्य धाम निर्माण का मामला हो या सर जॉर्ज एवरेस्ट भवन के जीर्णोद्धार का या पेयजल आपूर्ति से जुड़े मामले, मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार ने जनता से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता से किया है।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं जो सेना के कार्यों के लिए सबूत मांगते हैं और बीएसएफ पर ठीकरा फोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो बहरी हो जाती है और जब सत्ता से बाहर रहती है तो अंधी हो जाती है। इसलिए उन्हें विकास कार्य नज़र नही आते। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी रैली में जनरल विपिन रावत की फोटो लगाई जाती है और उन्हें ही गुंडा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *