रैणी आपदा की यादें हुई ताजा, टनल में मिला एक शव।

उत्तराखंड

जोशीमठ : बुधवार को SDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जोशीमठ द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि तपोवन टनल में एक शव दिखाई दे रहा है। जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की अवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त शव सम्भवतः फरवरी 2021 में रैणी गांव में आई आपदा के समय का है।उक्त शव की शिनाख्त नही हो पाई है।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से उक्त अज्ञात शव को टनल के अंदर मलबे से रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *