मसूरी। सदभावना संस्था, अग्रवाल महासभा एवं श्री राधाकृष्ण ंमदिर समिति की ओर से 7 दिसंबंर को राधाकृष्ण मंदिर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ रोगों का परीक्षण करेंगे।
जानकारी देते हुए सदभावना संस्था के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि हर बार संस्था की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार इसमें अग्रवाल महासभा व श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति भी साथ जुड़ गयी है। इस शिविर में कान नाक व गला विशेषज्ञ डा. विवेक नेगी, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डा. विनीता नेगी, हृदय रोग व सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. अभिनव जोशी, दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डा. प्रदीप पंवार, सहित ऑप्टोमेंट्रिस्ट प्रियंका पंवार रोगियों का परीक्षण करेंगे। शिविर में निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच, एचबीएटीसी जांच, फेफडों की जांच, सुनने की जांच, की जायेगी। वहीं दस प्रतिशत छूट पर ईसीजी, आखों की जांच एवं चश्मों पर पचास प्रतिशत छूट, खून व पेशाब जांच पर तीस प्रतिशत छूट, व संपूर्ण शरीर जांच पंचास प्रतिशत छूट पर की जायेगी।
जानकारी देते हुए सदभावना संस्था के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि हर बार संस्था की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार इसमें अग्रवाल महासभा व श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति भी साथ जुड़ गयी है। इस शिविर में कान नाक व गला विशेषज्ञ डा. विवेक नेगी, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डा. विनीता नेगी, हृदय रोग व सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. अभिनव जोशी, दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डा. प्रदीप पंवार, सहित ऑप्टोमेंट्रिस्ट प्रियंका पंवार रोगियों का परीक्षण करेंगे। शिविर में निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच, एचबीएटीसी जांच, फेफडों की जांच, सुनने की जांच, की जायेगी। वहीं दस प्रतिशत छूट पर ईसीजी, आखों की जांच एवं चश्मों पर पचास प्रतिशत छूट, खून व पेशाब जांच पर तीस प्रतिशत छूट, व संपूर्ण शरीर जांच पंचास प्रतिशत छूट पर की जायेगी।
