कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को डीएवी महाविद्यालय कॉलेज छात्र संघ समारोह 2023 के समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने अपने छात्र राजनीति के अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा एबीवीपी का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने खुद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में काम किया था। यह एकमात्र संगठन है जहां विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर काम करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं की उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर प्राचार्य केआर जैन, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल सहित छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
The variant CYP3A4 allele was present in 6 of the controls and 9 of the endometrial cancer patients OR 1 can i buy priligy in usa There were two chemotherapy arms the cyclophosphamide, methotrexate, and fluorouracil CMF arm and the methotrexate and fluorouracil MF arm Paik et al
order cytotec online Tamoxifen plus tegafur uracil TUFT versus tamoxifen plus Adriamycin doxorubicin and cyclophosphamide ACT as adjuvant therapy to treat node positive premenopausal breast cancer PreMBC results of Japan Clinical Oncology Group Study 9404