शहीद के परिवार वालो को मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा*

उत्तराखंड

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के वीर जवान सहायक सैनानी शहीद टिकम सिंह नेगी के देहरादून राजावाला स्थित उनके निजी आवास पहुंचे। शहीद टिकम सिंह नेगी की शहादत पर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गहन शोक व्यक्त किया और परिवार वालो को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में नौकरी एवं विद्यालय और सड़क का नाम शहीद का नाम पर रखा जाएगा। मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है और सरकार की ओर से शहीद परिवार की हर संभव मदद् की जाएगी। गौरतलब है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी एलआरपी के दौरान पूर्वी लददाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में शहीद हो गए थे।

1 thought on “शहीद के परिवार वालो को मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा*

  1. Wonferful items fropm you, man. I hav conhsider yopur sstuff previous too and you aree just too
    magnificent. I acctually luke whhat you’ve bought here, certainly like
    wat you are statjng and the way iin which you are saaying it.
    You’re making it enttertaining annd yyou still ttake care oof to staqy itt smart.
    I can not wawit to learn much morre frm you. This iss eally a wonderful site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *