मण्डल अध्य्क्ष मोहन पेटवाल ने मुख्यमंत्री धामी को दिया कई मुद्दों का ज्ञापन

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर में शामिल होने के बाद हैलीपैड पर उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया वहीं मसूरी की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया।भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में मांग की गई कि मसूरी के कंपनी बाग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से रखने व गार्डन में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की। साथ ही मसूरी से घनसाली व बडियारगढ तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। वहीं लंढौर न्यू टिहरी टीजीएमओ बस स्टैण्ड को पुराने टिहरी बस स्टैण्ड पर स्थानांतरित करने की मांग की व अवगत कराया कि नये बस अडडे से बस वालों को सवारियां नहीं मिलती। मांग की गई कि मसूरी में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की जाय ताकि मसूरी के लोगों को कार्य करवाने देहरादून न जाना पड़े। ज्ञापन अवगत कराया गया कि मसूरी में अब नियमित कोर्ट लगने के कारण अधिवक्ताओं के बैठने का स्थान नहीं बचा है, मांग की गई कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए स्थान बनाया जाय। वहीं हाथी पांव स्थित यूपीएसएमडीसी की खाली पड़ी भूमि पर रोजगार परक संस्थान होटल मैनेजमेंट या अन्य संस्थान खोला जाय ताकि यहंा के बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि मसूरी मंे महिलाओं के स्वरोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है, मांग की गई कि मसूरी में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की व्यवस्था की जाय। मसूरी में प्राइवेट स्टेटों का जिनका सीमांकन हो चुका है उसकी सूची प्रकाशित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, पंकज खत्री, विजय रमोला, रमेश खंडूरी, कपिल मलिक आदि थे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा।

5 thoughts on “मण्डल अध्य्क्ष मोहन पेटवाल ने मुख्यमंत्री धामी को दिया कई मुद्दों का ज्ञापन

  1. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

  2. I just couldn’t leave your site before suggesting that I actually enjoyed the usual info an individual supply for your visitors? Is going to be again incessantly in order to inspect new posts

  3. I have been browsing on-line more than three hours these days, yet I never found any attention-grabbing article like yours. It is pretty price sufficient for me. In my view, if all webmasters and bloggers made just right content as you probably did, the internet might be a lot more useful than ever before. “Where facts are few, experts are many.” by Donald R. Gannon.

  4. Good post and right to the point. I am not sure if this is in fact the best place to ask but do you guys have any thoughts on where to hire some professional writers? Thanks 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *