कृषि मंत्री जोशी ने भूतपूर्व मर्चेच्ट नेवी ऑफिसर और इंजीनियरस्‌ से कहा कुछ ऐसा।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

देहरादून : शनिवार को देहरादून के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भूतपूर्व मर्चेच्ट नेवी ऑफिसर और इंजीनियरस्‌ के हितों की रक्षा करने वाला और अपनी एक अलग पहचान रखने वाले “मैरिटाईम यूनियन ऑफ इंडिया” (एम0यू0आई0) का
देहरादून में ब्रांच ऑफिस खुलने पर मैं आप सभी मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर और इंजीनियरस्‌ को बधाई एवं सुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

कृषि मंत्री जोशी कहा कि इस आयोजन हिस्सा बन कर अत्यधिक प्रसन्‍नता महसूस कर रहा हूं। क्योंकि मैं स्वयं मर्चेन्ट नेवी परिवार का एक एक्सटेंडेड सदस्य हूं। क्योंकि मेरा बेटा मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर के तौर पर काम कर चुका है, और मेरा सन-इन-लॉ आज भी मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर के तौर पर सेवाएं दे रहा है। मुझे अत्यधिक प्रसन्नता है कि उत्तराखंड राज्य से जुड़े मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर की सुविधा के लिए एम0य0आई0 का ब्रांच ऑफिस आज देहरादून में खुला है। यह आप ऑफिसरस्‌ के आपसी जुड़ाव और एकता का भी प्रतीक है। राज्य के कैबिनेट मंत्री के तौरपर मैं चाहुंगा कि के अधिक से अधिक ऑफिसर और इंजीनियरस अपने रिटारयरमेंट के बाद यहां आ कर बसें, ताकि उनके अनुभवों का लाभ राज्य को मिले।


मंत्री गणेश जोशी ने कहा की मुझे बताया गया है कि आज प्रदेश में सात हजार से अधिक मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। हालांकि हमारा प्रदेश कोस्टल प्रदेश नहीं है। लेकिन शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं से राज्य में विशेष तकनीकी दक्षता वाले रोजगार और अन्य एलाइड रोजगार उत्पन्न होने की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि एम0य0आई0 का देहरादून ब्रांच ऑफिस राज्य में मर्चेन्ट नेवी और शिपिंग इंडस्ट्री से जुड़े रोजगार संभावनाओं के लिए एक काउंसलिंग कम ग्रोथ सेंटर के तौर पर विकसित होगा। और राज्य के युवा उद्यमी इस क्षेत्र की ओर आकर्षित होंगे।
इस अवसर पर कैप्टन गौरव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *