दूर संचार कंपनी ने खुदान के दौरान पानी की लाइन तोड़ी, विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी – बालाहिसार में एक दूर संचार कंपनी की केबल लाइन बिछाने के कारण हुए खुदान में पानी की लाइन तोड़ दी गई जिस कारण बालाहिसार क्षेत्र में गत एक सप्ताह से पानी की बूंद बूंद के लिए जनता तरस रही है। व विभाग की लापरवाही पर आक्रोश है।

पानी न आने पर बालाहिसार के लोगों का आक्रोश देखते हुए भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे व जल संस्थान सहित दूर संचार कंपनी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई। जिस पर विभाग ने तत्काल इस क्षेत्र की पानी की लाइन जोडने का कार्य शुरू किया। भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है जब उन्हें मौके पर बुलाया गया तो विभाग ने लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू किया। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने बताया कि पूर्व में भी दूर संचार कंपनी को कहा गया था कि वह खुदान में पानी की लाइनों को क्षति न पहुंचाये लेकिन उनके न मानने पर विभाग ने कोतवाली में कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *