देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को सम्मान के साथ विकास कार्यों के जरिये प्रदेश की तस्वीर बदलने का भी कार्य किया है और उत्तराखंड की जनता इसे सदैव याद रखेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने उत्तराखंड से अध्यात्मिक लगाव बताकर जहां राज्य को सम्मान दिया है वहीं विकास के लिए 1 लाख करोड़ से अधिक की योजना मुहैया कर राज्य को विकास में कई आयाम स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि देहरादून रैली के बाद कुमायू के हल्द्वानी में 17500 करोड़ से अधिक की योजनाओं से कुमायू क्षेत्र में विकास कार्यों को निशिचित रूप से बल मिलेगा। कुमायूं क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी, हल्द्वानी में सीव्रेज्,जल भराव और अन्य दिक्कतों से निजात मिलेगी। वहीं सड़क,पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सहित टूरिज्म सेक्टर भी बेहतर होगा। रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 1 लाख करोड़ की योजनाए चल रही है। चारधाम परियोजना, नयी रेल रुट , नए हाइड्रो प्रोजेक्ट , औद्योगिक , टूरिज्म पूरी दुनिआ में योग का केंद्र , होमस्टे योजना , प्राकृतिक खेती यहाँ के हर्बल उत्पाद इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने वाला है।
प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि राज्य में ताबड़तोड़ विकास योजनाओं से कांग्रेसी बौखला गए हैं और अब तमाम सवाल जबाब कर रहे है। कांग्रेस को अपने डबल इंजन के समय का व्योरा सामने रखना चाहिए,क्योंकि तब 7 साल में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने महज 600 करोड़ मुहैया कराए थे। लखवाड़ परियोजना 56 साल बाद शुरू हो पायी और यह भाजपा और मोदी के कार्यकाल में संभव हो सकता है।