पिथौरागढ़ : औलाधार नामक जगह पर एक केन्टर खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF मौके पर पहुंची और सर्चिंग कार्य में जुट गई।
इस संबंध में SDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थल थाना क्षेत्र पिथौरागढ़ में औलाधार नामक जगह पर एक केन्टर खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट पिथौरागढ़ से उपनिरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उपरोक्त वाहन में एक युवक था। वाहन संख्या UK 05 CA1633 के अनियंत्रित हो जाने के कारण 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में उक्त युवक की सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान उक्त युवक, त्रिभुवन जोशी उम्र 42 वर्ष पुत्र ख़िलानंद जोशी निवासी मेलापानी, थल के शव को रिकवर कर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।