देहरादून : उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक, पूर्व मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के आकस्मिक निधन होने पर प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने शोक व्यक्त किया है।
मंत्री के कहा कि “वह मेरे गुरु थे, मैं आज जो हूँ, वह सिर्फ़ कपूर साहब का आशीर्वाद है।” उन्होंने कहा कि कपूर साहब का निधन भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की है कि पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए शोकाकुल परिवारजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।