कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर किया याद, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

मसूरी : लाइब्रेरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस मौके परं उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ मसूरी के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उनको याद कर बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाये।


इस मौके पर मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम प्रधान कौशल्या रावत, डॉ. हरिमोहन गोयल, डॉ. खजान सिंह चौहान, शिक्षक सेम्यूल चंद, भवन निर्माण संघ के पूर्व अध्यक्ष सलीम अहमद, कीन सस्था के सस्थापक काईडर, बॉडी बिल्डर ध्रुव विक्टर, को सामाजिक क्षेत्रों के साथ अपने कार्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने के लिये सम्मानित किया गए। इस मौके नगर पालिका परिषद मसूरी के सभी स्वच्छता कर्मचारियों के साथ सभी स्वच्छता सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर, मसूरी सनातन धर्म इंटर काजेल, मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रों ने डा. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाष डाला और कहा कि अम्बेडकर के नेतृत्व में बनाये गये संविंधान का लोहा पूरा विष्व मानता है। जिसमें सभी वर्गाे और समाज के बारे में सोचा गया है। भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी के अध्यक्ष सुनील सोनकर ने कहा कि अंबेडकर ने देश को आजाद करने की लड़ाई के साथ साथ देश में दबे कुचले समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए भी लड़ाई लड़ी।


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने का कि संविधान का निर्माण कर देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब दलित समाज के बच्चों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। अम्बेडकर एक समाज के नहीं बल्कि जन जन के मार्गदर्शक थे। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने संविधान की रचना कर धर्मनिरपेक्ष देश को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया व समाज को संकीर्ण मानसिकता से दूर कर समाज में समानता के लिए कार्य किया। व समाज को बांटने वालों से सतर्क रहने का आह्वान किया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, वाल्मीकि उत्थान सभा के संयोजक निरंजन लाल, आप शहर अध्यक्ष जयगोपाल गर्ग, सभासद जसबीर कौर, प्रताप पवार, दर्शन रावत, जसोदा शर्मा, गीता कुमाई, सुरेश थपलियाल, प्रकाश राणा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, महामंत्री सपना शर्मा, मसूरी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, महामंत्री अभिलाष, कुणाल, मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अनीता सक्सेना, मातृ शक्ति अध्यक्ष स्मृति हरि, महेश चंद, रमेश कनौजिया, मुकेश धनाई, धर्मपाल पवार, आशीष जोशी, प्रोमिला नेगी, लीला कंडारी, कविता सोनकर, लक्ष्मी काला, सुदेश सैनी, जैक जैफरी, भावना गोस्वामी, अनित कुमार, दीपक बंस्वाल, आशीष कनौजिया, सावन कनौजिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *