उत्तराखंड – शीतकालीन सत्र के संचालन से संबंधित विषयों पर CM पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष की हुई चर्चा।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच शीतकालीन सत्र के संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विगत दिनों संसदीय कार्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारा शीतकालीन सत्र को देहरादून में ही आहूत किए जाने की भावना को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत किय। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष के द्वारा शीतकालीन सत्र को देहरादून में ही आयोजित किये जाने की मंशा व्यक्त की गई है विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि संसदीय क़ार्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

3 thoughts on “उत्तराखंड – शीतकालीन सत्र के संचालन से संबंधित विषयों पर CM पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष की हुई चर्चा।

  1. Howdy exceptional blog! Does running a blog like this take a large amount of work?

    I have no understanding of programming but I was hoping to start my own blog in the near future.

    Anyway, should you have any recommendations or tips for new blog owners please share.

    I know this is off subject nevertheless I just wanted to ask.

    Kudos!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *