ब्लाक मुख्यालय में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगा जनोपयोगी जानकारी दी।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। जन जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड के रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर अपने विभाग से संबंधित जानकारी आम जन को प्रदान की गयी।
इस अवसर पर कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक विभाग, बाल विकास विभाग समेत कहीं विभागों के द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित जानकारियां आम लोगों को दी गयी। कृषि विभाग के द्वारा कई कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र वितरित किए गए। कृषि विभाग के द्वारा काश्तकारों को जिंक सल्फेट खाद निशुल्क वितरित की गयी। कृषि प्रभारी सुनील डोगरा ने पीएम किसान निधि की जानकारी दी और कहीं लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता पवार के द्वारा सभी विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया और जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए जहां एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नीलू चावला और तहसीलदार बिरम सिंह पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश अनुसार जन-जन की  सरकार जन जन के द्वार अभियान के तहत 23  विभागों को उपस्थित होना था किंतु इसमें वन विभाग, गृह विभाग व श्रम विभाग उपस्थित नहीं हुआ जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी नई टिहरी को भेज दी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट, भाजपा मीडिया प्रभारी रविंद्र रावत, खेमराज पुजारी, जयेद्र बिजलवाण, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील काकीॅ, क्षेत्र पंचायत अनीश कुमार, रत्नमणी गौड, सुनील रावत आदि लोग उपस्थित रहे।