मसूरी। मार्निंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय अजय उनियाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जहा क्लब ने मार्निंग क्लब को हरा कर तीन विकेट से जीत लिया।
सर्वे के मैदान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मार्निंग क्लब व जहर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहलेह बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 87 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए जहर क्लब ने मैच तीन विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता के अंत में बतौर मुख्य अतिथि जाखन के पार्षद सुमेंद्र बोहरा, पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष उपेंद्र थापली ने विजता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। जिसमें विजेता टीम को 21 हजार की नकद राशि के साथ ही ट्राफी प्रदान की गयी वहीं उप विजेता टीम को 16 हजार नकद व ट्राफी दी गयी। इस मौके परे बेस्ट गेंदबाज सार्थक, बेस्ट बल्लेबाज गौरव, बेस्ट फील्डर नितिन को भी पुरस्कार दिए गये। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सुमेंद्र बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, उपेंद्र थापली, नागेद्र उनियाल, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, गौरव गुप्ता, अमित गुप्ता, सुरेंद्र रावत,, वरूण रावत, मेघ सिंह कंडारी, जगजीत कुकरेजा, उत्तम सिंह नेगी, राजीव अग्रवाल, सुमित गोदियाल, दानिश, देवेंद्र उनियाल, अमित कैंतुरा, बिलाल अहमद, मौ. साबिज, मौ. कामिल, सिंकंदर, नरेंद्र पंवार, शारिक अहमद, आदि मौजूद रहे।
