देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने पालिका अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र देकर नगर पालिका के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ मसूरी शाखा ने ज्ञापन देकर मांग की कि नगर पालिका में वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किए जाय, पूर्व में नियमों को ताक पर रखकर सफाई नायकों के प्रमोशन किए गये। वहीं चेतावनी दी गयी कि अगर शासनादेश के आधार पर प्रमोशन नहीं किए गये तो महासंघ व सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार को मजबूर होंगे। वहीं मांग की गयी कि नगर पालिका में 2018 में जिन मुहल्ला स्वच्छता समिति को पुराने बोर्ड ने ठेका प्रथा में डाला उनको तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाय, पालिका में आउट सोर्स पर्यावरण मित्रों का पांच सौ प्रतिदिन के हिसाब एरियर के साथ भुगतान किया जाय, पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर एक आने पर जो प्रोत्साहन राशि मिली है उसमें समस्त कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाय, पालिका के अधीन समस्त शौचालयों का संचालन बाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को दिया जाय व बाहरी व्यक्तियों को हटाया जाय,पालिका में कार्यरत समस्त स्थायी संविदा कर्मचारियों के आवासों की मरम्मत करवाये जायं व नये आवास बनाये जाय, पालिका में वर्तमान में नाला गैगं बनाई गयी उसे बारह महीने किया जाय। ज्ञापन में चेतावनी दी गयी कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन शीघ्र आंदोलन करेगा व कार्य बहिष्कार हडताल की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोदियाल, रोशनी, राजेश, मुलशन, राजेंद्र, दीपा, प्रवेश, आशीष, जमन, लक्ष्मी, रामपाल, सरोज, अमन आदि मौजूद रहे।