बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, पिता की मृत्यु पुत्र घायल। 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। मसूरी देहरादन मार्ग पर मसूरी आते समय पिता व पुत्र की बाइक  अनियंत्रित हो कर गलोगी धार के समीप गहरी खाई में जा गिरी सूचना पर पुलिस, फायर व देहरादून से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायल व मृतक को निकाला गया जिसमें सवार एक की मौके पर ही मौत हो गयी व एक घायल को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस को 112 से सूचना मिली कि प्रातः करीब साढे दस बजे मसूरी देहरादन मार्ग पर गलोगी धार के समीप एक बाइक संख्या यूके 07एबी 7926 अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी। सूचना मिलने पर तत्काल चौकी कोल्हुखेत व थाना से पुलिस फ़ोर्स मय आपदा उपकरण के मौके पर पंहुची गहरी खाई होने पर फायर सर्विस व देहरादून से एसडीआरएफ को भी बुलाया गया व बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे जो देहरादून से मसूरी पेंट,पुताई के काम करने के लिए आ रहे थे। बाइक में पीछे बैठा युवक छिटक कर पहाड़ी में फंस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्कयू कर निकाला गया व एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचया गया। जबकि बाइक चला रहा काफी दूर खाई में था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। बताया गया कि ये दोनों पिता पुत्र थे जिसमें पिता की मृत्यु हो गयी व पुत्र घायल हो गया। मृतक व्यक्ति असवाक अहमद पुत्र फारूक अहमद उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुर अधोईवाला जैन प्लॉट देहरादून व घायल युवक फैजान अहमद पुत्र असवाक अहमद निवासी रायपुर अधोईवाला जैन प्लाट देहरादन उम्र -14 वर्ष है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के परिजनो को सूचना दी गयी जो मौके पर आ गए हैं व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।