मसूरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में, सेवा पखवाड़ा के तहत मसूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बचपन पर बनी लघु फिल्म चलो जीते हैं का प्रदर्शन किया गया।
भाजपा मसूरी मडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के तहत लाइब्रेरी स्थित रिटज सिनेमा हाल में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म के चार शो निःशुल्क रखे गये जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म देख कर उनके जीवन से प्रेरणा ली। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार, जो दूसरों के लिए जीते हैं से प्रेरित यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के संघर्षों, उनकी सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण के उनके आदर्शों को दर्शाती है। भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल के साथियों ने ये फिल्म साथ देखी और प्रण लिया की मोदीजी की इस फिल्म से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर रजत अग्रवाल, गुडमोहन राणा, विजय बिंदवाल, शिव अरोड़ा, सुषमा रावत, नरेंद्र मेलवान, अमित भटट, विजय बुटोला, सतीश ढौडियाल, जोगेंद्रर कुकरेजा, आदि मौजूद रहे।
