एसडीएम ने आपदा पीड़ितो को राहत के चैक वितरित किए। 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में विगत दिनों आपदा से हुए नुकसान पर प्रशासन की ओर से सहायता राशि के चैक वितरित किए गये। उन्होंने मौके पर दो चैक वितरित किए व कहा कि बाकी चैक आपदा पीड़ितों के घर पर जाकर दिए जायेंगे।
एसडीएम राहुल आनंद ने आपदा पीड़ितों को चैक वितरित किए जिसमें लाइब्रेरी क्षेत्र पंप हाउस में निवास करने वाली लक्ष्मी को साढ़े ग्यारह हजार का चैक वितरित किया। एक को पांच हजार का चैक वितरित किया गया। इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि मसूरी में लगातार हो रही बारिश से करीब आठ से दस लोगों के घरों को नुकसान हुआ है उनको मानकों के अनुरूप मदद प्रशासन की ओर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि झडीपानी में जो मजदूर आपदा में मरा उनको भी राहत का चैक दिया जायेगा जिसकी राशि अधिक होगी। इस मौके पर एसडीएम ने मसूरी देहरादन रोड के बारे में कहा कि रोड काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसमें खतरा हर समय बना है व लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण वाहनों को रात को सात बजे के बाद नहीं चलने दिया जायेगा वहीं प्रशासन व संबंधित विभागों की टीम हर समय मौके पर मौजूद है। आपदा पीडित महिला लक्ष्मी ने कहा कि उनका मकान के नीचे का पुश्ता ढहने से उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है। घर में दरारें पड गयी हैं व प्रशासन ने उन्हें लाइब्रेरी मंदिर की धर्मशाला में विस्थापित किया है लेकिन प्रशासन की ओर से केवल साढे ग्यारह हजार रूपये दिए गये जो कुछ भी नहीं है उससे न मकान की मरम्मत हो सकती है न किसी काम आ सकता है  इस मौके पर पटवारी सहित मण्डल अध्य्क्ष रजत अग्रवाल अरविन्द सेमवाल जगजीत कुकरेजा विजय बिन्दवाल गुडमोहन राणा पालिका सभासद पवन थलवाल भी मौके पर मौजूद रहे।