आर्य समाज वार्षिक उत्सव आपदा के कारण स्थगित अब केवल प्रार्थना सभा होगी।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। आर्य समाज मसूरी ने 19 से 21 सितंबर तक होने वाले वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को उत्तराखंड में आयी आपदा के कारण स्थगित कर दिया है केवल तीनों दिन प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
आर्य समाज के प्रवक्ता ने बताया कि आर्य समाज का वार्षिक उत्सव 19,20 एवं 21 सितम्बर को होना था, लेकिन उत्तराख्ांड सहित मसूरी में 16 सितंबर को आयी प्रकृतिक आपदा के कारण जान माल की हानि से उत्पन्न स्थिति मे वातावरण मे निराशा व्याप्त होने पर हर व्यक्ति इस प्राकृतिक आपदा से व्यथित है और ईश्वर से सहायता के लिए प्रार्थना कर रहा है। उत्सव को स्थगित कर दिया गया है। जिसे देखते हुए अब  आर्य समाज मसूरी ने यह निर्णय लिया है कि दिनाँक 19, 20 एवं 21 सितम्बर को उत्सव के स्थान पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन प्रातः एवं सायंकाल गायत्री यज्ञ, प्रार्थना और भजन के माध्यम से किया जाएगा। वहीं आम जनता से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम अनुसार आर्य समाज पहुंच कर इस यज्ञ मे आहूति प्रदान करके सामुहिक प्रार्थना मे भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें। प्रार्थना सभा 19 व 20 सितंबर को प्रातः साढे सात बजे से साढे नौ बजे तक व साम के समय साढे छह बजे सो नौ बजे तक होगी व 21सितंबर को प्रातः साढे आठ बजे से 11 बजे तक होगी।