देहरादून : प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्य धाम स्थल में कल यानी 03 जुलाई को उत्तराखण्ड के पंचम धाम सैन्य धाम में आयोजित होने वाले शहीदों के आंगन की पवित्र माटी का प्रतिस्थापन समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने तथा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के अधिकारियों को निर्देशित किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कल सोमवार 03 जुलाई को देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माण हो रहे सैन्य धाम में निर्मित होने वाले अमर जवान ज्योति के निर्माण में 1734 शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को अमर जवान ज्योति में प्रतिस्थापित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मंत्री ने कहा शहीद के आंगन की मिट्टी के साथ साथ उत्तराखंड की 13 जिलों की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पावन जल को भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान तथा वीर नारियां कार्यक्रम में शामिल होंगे।
This iss really fascinating, You’re ann overly professional blogger.
I’ve joikned yoyr feed and loopk forward to iin seearch of molre oof
your excellent post. Also, I have shared yiur site in my social networks