स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में वर्ष 2022-23 के लिए मुन्नी देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा, सुषमा देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर व रचना भट्ट को सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य हेतु विधायक निधि से प्रति आशा पांच हजार की धरनाशि प्रदान करने की घोषणा की।
वहीं सर्वश्रेष्ठ आशा सुगमकर्ता का प्रथम पुरूस्कार सुषमा (गुप्तकाशी, ऊखीमठ) के नाम रहा, इस श्रेणी में सरिता देवी (दरम्वाड़ी, अगस्त्यमुनि) को द्वितीय व विमला देवी (डंगवालगांव, जखोली) को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। जबकि, सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुस्कार रचना भट्ट, अगस्त्यमुनि को प्रदान किया गया।
तिलवाड़ा स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की रीढ बताते हुए सराहना की कि स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्यों को हासिल करने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक सचांलन में आशाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु नशाखोरी के खिलाफ आशाओं से आगे आने की अपील की। कहा कि आशा गांव में होने वाले विवाह आदि समारोह में शराब परोसने की कुप्रथा के खिलाफ आगे आएं। उन्होंने कहा कि आशाओं हेतु जिला चिकित्सालय व तीनों ब्लाक मुख्यालय स्थिति स्वास्थ्य केंद्रों में आशा भवन निर्माण का प्रयास किया जाएगा, जिसके दृष्टिगत आगामी जिला योजना की बैठक में उक्त विषयक प्रस्ताव रखा जाएगा।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने आशाओं को जीवन की आशा बताते हुए कहा कि उनके द्वारा सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आशाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने समाज में आशा के स्थान को महत्वपूर्ण बताते हुए आशाओं को और अधिक संवेदनशीलता व जागरूकता के साथ अपने दायित्व निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया व आशाओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु जरूरी कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में आशाओं की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि आशाओं कार्यकत्रियों की समस्याओं हेतु सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आशा की आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य हेतु विधायक निधि से प्रति आशा पांच हजार की धरनाशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही भरोसा दिलाया कि आशा संगठन की निर्धारित मानदेय की मांग व राज्य स्तर पर आशा सम्मेलन के प्रस्ताव को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
आशा कार्यकत्री संगठन की अध्यक्ष कमला राणा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की तर्ज पर आशा कार्यकत्रियों को भी निर्धारित मानदेय व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुलभ संचालन हेतु आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित करने पर जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एच0सी0एस0 मर्तोलिया ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ंआशा कार्यक्रम व आशा कार्यकत्रियों की भूमिका के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आशाओं के कार्यकौशल का नतीजा है कि मातृ व शिशु मृत्यु दर सूचकांक में जनपद रूद्रप्रयाग देश में सबसे अच्छे सूचकांक वाले जनपद में शुमार है। बताया कि इसी के दृष्टिगत गढवाल मंडल की आशाओं के दल द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया।
उन्होंने आशाओं को और अधिक जागरूक व संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से संपादित करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मुन्नी देवी (कुमड़ी, जखोली) को सर्वक्षेष्ठ आशा कार्यकत्री का प्रथम पुरूस्कार प्रदान किया गया, जबकि सरिता देवी (घेंघडखाल, जखोली) व पुष्पा देवी (त्यूडी, ऊखीमठ) को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा मंजू देवी (भटगांव, अगस्त्यमुनि), रजनी देवी (स्यूर, जखोली), विजया देवी (कुणजेठी,ऊखीमठ) को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीएस गुसाईं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आशुतोष, ब्लाक अध्यक्ष आशा संगठन ललिता, लक्षमी रावत, गीता देवी, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, डीसीएम हेमलता गैरोला आदि मौजूद रहे। संचालन विपिन सेमवाल व नागेंश्वर बगवाड़ी द्वारा किया गया।
वहीं सर्वश्रेष्ठ आशा सुगमकर्ता का प्रथम पुरूस्कार सुषमा (गुप्तकाशी, ऊखीमठ) के नाम रहा, इस श्रेणी में सरिता देवी (दरम्वाड़ी, अगस्त्यमुनि) को द्वितीय व विमला देवी (डंगवालगांव, जखोली) को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। जबकि, सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुस्कार रचना भट्ट, अगस्त्यमुनि को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीएस गुसाईं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आशुतोष, ब्लाक अध्यक्ष आशा संगठन ललिता, लक्षमी रावत, गीता देवी, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, डीसीएम हेमलता गैरोला आदि मौजूद रहे। संचालन विपिन सेमवाल व नागेंश्वर बगवाड़ी द्वारा किया गया।
Hello there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
I’m not seeing very good gains. If you know of any
please share. Thanks!
Hemoglobin A1c Targets for Glycemic Control With Pharmacologic Therapy for Nonpregnant Adults With Type 2 Diabetes Mellitus A Guidance Statement Update From the American College of Physicians can i buy priligy in mexico 85 79 and MI risk among patients with a history of MI at study entry 5