मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा किंक्रेग पर बनाई गई दुकानों पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो की होल्डिंग जिसमें पीएम स्ट्रीट वेंडर की आत्म निर्भर योजना लिखा है, उल्टा गिरा देखा गया। जिस पर भाजपा ने कड़ा विरोध किया व प्रधानमंत्री का अपमान बताया।
विगत दिनों किक्रेग पर पालिका ने बेरोजगारों व जिनकी अतिक्रमण में दुकाने टूटी थी उनको विस्थापित करने के लिए दुकानें बनाई थी लेकिन वह एनएच के मोड़ पर बनी थी जिसका विरोध किया गया व पालिका ने स्वयं उन दुकानों को हटा दिया, लेकिन वहां लगा प्रधानमंत्री की फोटो वाला बोर्ड उल्टा कर कबाड में रखा गया, जिसका भाजपा मसूरी मंडल ने कडा विरोध किया है व उस फोटो को जिलाधिकारी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अपमान है। इस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि यह बोर्ड हवा आदि से उड़ गया होगा या दुकानें हटाते समय मजदूरों ने गिरा दिया होगा। उन्होंने कहा कि वह तत्काल उस पीएम की फोटो वाले बोर्ड को वहां से हटवा दिया जायेगा।