देहरादून – मंगलवार को ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल मंदिर उज्जैन मंदिर का 350 करोड़ की लागत से भव्य गलियारे का प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने उद्दघाटन किया, जिसको प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वर्चुअल माध्यम से कैंट विधानसभा के राम मंदिर में देखा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल के मंदिर के भव्य गलियारा का उद्धघाटन आज हुआ है हमने पिछले 8 वर्षों के कार्यकाल में वाराणसी, केदारनाथ जैसे अनेको तीर्थ स्थलों का कायाकल्प होते हुए देखा और ये सब तब ही सम्भव हो पाया जब देश मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है।
हमने सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को सार्थक करते हुए चौमुखी विकास किया है ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, टिहरी सांसद महारानीराज्य लक्ष्मी शाह, कैंट विधायक सविता कपूर, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, मंडल महामंत्री संतोष कोठियाल, मंडल महामंत्री सुमित पांडे, मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, रियल सेठ, संजय सिंघल, सूरज बिष्ट वत्सल कुमार, युदेश यादव, विकास बेनिवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hi colleagues, how is the whole thing, aand what yyou desirre too say regawrding thuis paragraph, inn my view its in fact amazing for me.