देहरादून – आज न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में नेपाल इन्वेस्टमेंट बोर्ड के सीईओ सुशील भट्टा ने प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर काबिना मंत्री गणेश जोशी और नेपाल इन्वेस्टमेंट बोर्ड के सीईओ सुशील भट्टा के बीच कई समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गोरखाली समाज से मेरा विशेष लगाव है। मंत्री जोशी ने कहा कि कि नेपाल के साथ हमारा रोटी-बेटी का रिश्ता है, हमारी परंपराएं एवं संस्कृति भी मिलती-जुलती हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल से हमारा संबंध काफी पुराना है।