मसूरी। मालरोड पर चल रहे तेज गति चलाये जा रहे वाहनों नशा कर वाहन चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए डा. नीरज सिंघल ने एसडीएम मसूरी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मसूरी के प्रमुख पर्यटन स्थल मॉल रोड पर इन दिनों दोपहिया वाहनों की अत्यधिक तेज़ गति तथा शराब के नशे में वाहन चलाने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। मॉल रोड एक अत्यंत संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जहाँ स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक, बच्चे एवं बुजुर्ग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन दोपहिया वाहन चालकों द्वारा तेज़ रफ्तार से वाहन चलाना तथा कुछ चालकों का नशे की हालत में वाहन चलाना आम जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और कई बार अप्रिय घटनाएँ हुई है व कई बार होते-होते बची हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि मालरोड पर तेज गति से स्कूटर व वाहन चलाने व नशा कर वाहन चलाने वालों का शीघ्र संज्ञान लेते हुए मॉल रोड क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त, गति सीमा का सख्ती से पालन, ब्रेथ एनालाइज़र द्वारा जांच, तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायत ताकि जन-सुरक्षा एवं पर्यटन की गरिमा बनी रह सके।
