फर्जी सूची जारी करने पर जनता से सर्वजनिक माफी मांगे कांग्रेस – प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी राजनीति

देहरादून – भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नियुक्तियों की फर्जी सूची जारी करने मे उसकी नीयत भाजपा सरकार को बदनाम करने की थी और अब जांच मे उसके झूठ की पोल खुलने लगी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, क्योंकि उसके झूठे दुष्प्रचार की पोल खुलकर रह गयी है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने सचिवालय मे ड्राइवर के और गार्ड के पदों पर जिस व्यक्ति से संबंधित जिन नामो का उल्लेख किया है उस नाम का सचिवालय मे कोई नही है। दूसरी ओर आयुर्वेदिक विश्व विधालय मे भी जिन नामो का उल्लेख किया गया है और उस नाम से भी कोई व्यक्ति विश्व विद्यालय मे नही है। चौहान ने कहा कि अन्य विभागों मे भी यही स्थिति है और जांच चल रही है।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ठ है कि कांग्रेस भाजपा को बदनाम करने के लिए एक अभियान के तहत कार्य कर रही है। कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष और रचनात्मक कार्यो के बजाय इस तरह के हथकंडे आजमाने मे लगी है, लेकिन सच्चाई छिप नही सकती है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा भर्ती घपले की तह तक पहुंच कर असलियत उजागर करना चाहती है और कांग्रेस जांच एजेंसियों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रही है। फर्जी सूची वायरल कर कांग्रेस इसी मे खुश है और उसे बेरोजगारों की पीड़ा से कोई लेना देना नही है।

मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा की जल्दी ही मामले मे दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस को झूठे आरोप प्रत्यारोप के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। वही फर्जी पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ भी शख्त कदम उठाने की जरूरत है।

4 thoughts on “फर्जी सूची जारी करने पर जनता से सर्वजनिक माफी मांगे कांग्रेस – प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान

  1. I’m extremely inspired together with your writing skills as neatly as with the structure on your blog. Is that this a paid subject or did you modify it your self? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to look a nice blog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *