मसूरी। मार्निंग क्लब मसूरी के तत्वाधान में अजय उनियाल स्मृति पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल व मार्निंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार सचिव मौ. दानिश ने रीबन काट कर किया।
सर्वे के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच नगर पालिका व जय निवास क्लब के बीच खेला गया जिसमें नगर पालिका ने जय निवास क्लब को 11 रनों से हराया, दूसरा मैच खादर ब्वाइज व कोल्टी ब्वाइज के बीच खेला गया जिसमें खादर ब्वाईज ने मैच जीता। तीसरा मैच नवाड़ीधार व मसूरी स्ट्रिक्स के बीच खेला गया जिसमें मसूरी स्ट्रिक्स ने मैच जीता, चौथा मैच जाफर हाल क्लब व देवीधार ब्वाइज के बीच खेला गया जिसमें जाफर हाल क्लब ने मैच जीता, पांचवा मैच मवाना व मसूरी योधा के बीच खेला गया जिसमें मवाना क्लब ने जीत दर्ज की। इस मौके पर मार्निंग क्लब अध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी जिसमें 42 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, वहीं बताया कि फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 21 हजार व उप विजेता को 16 हजार की नकद राशि दी जायेगी, वहीं बेस्ट प्लेयर, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर को भी पुरस्कार दिए जायेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र पंवार, उपाध्यक्ष मौ. फैसल, सोहन रावत, वरूण रावत, मौ. शाहरूख, मनुज अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, सार्थक, मौ. बिलाल, सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
