पटेल की जयंती पर छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

 

मसूरी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज मसूरी के लगभग 40 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों ने कोतवाली मसूरी का भ्रमण किया गया। व पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामदिर के छात्र छात्राओं ने भ्रमण के दौरान कोतवाली कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, थाने में की जाने वाली विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियों तथा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में निभाई जाने वाली भूमिकाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा से संबंधित अपराधों की रोकथाम, तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी जैसी घटनाओं से सतर्क रहना आवश्यक है तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा साइवर क्राइम गवर्मेंट की मेल पर दें। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत छात्राओं को  आपातकालीन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही सभी को नशे से दूर रहने तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेंद्र चौहान ने कहा कि ऐसे भ्रमण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में कानून व्यवस्था, अनुशासन एवं नागरिक जिम्मेदारी की समझ विकसित होती है तथा पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा मिलता है। भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के साथ पुलिस कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता एवं राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका के महत्व को समझाते हुए किया गया।