सीजेएम. हैम्पटन कोर्ट का 104वां वार्षिक ड्रिल फिएस्टा एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2025 संपन्न

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, हैम्पटन कोर्ट, मसूरी में 104वां वार्षिक ड्रिल फिएस्टा और पुरस्कार वितरण समारोह 2025 बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईटीबीपी अकादमी के उपनिदेशक डीआईजी निशीथ चंद्र, मौजूद रहे।
कार्यक्रम का विषय पर्यावरण संरक्षण था। छात्रों ने मार्च पास्ट और विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अनुशासन, एकता और टीम भावना का प्रदर्शन किया। सभी प्रस्तुतियाँ प्रकृति पर आधारित थीं, जिनसे पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर आइवी, सुपीरियर और प्रबंधक सिस्टर अनीता, समन्वयिका रेखा पुंडीर और जूनियर समन्वयिका नंदिनी सिंह भी समारोह में उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें “प्रकृति के सच्चे प्रहरी” बनने की प्रेरणा दी। समारोह पुरस्कार वितरण, स्कूल सॉन्ग और राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ। इस साल यह कार्यक्रम विद्यालय के आदर्श विश्वास, उत्कृष्टता और मानवता की सेवा का सुंदर उदाहरण रहा।