32वीं मास्टर नवीन शर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता में ओकगोव का दबदबा रहा। 

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

मसूरी। मास्टर नवीन शर्मा स्मृति 32वीं चित्रकला प्रतियोगिता में ओकग्रोव स्कूल का दबदबा रहा। तीन वर्गों में आयोजित स्थल चित्रकला प्रतियोगिता में हर वर्ष को अलग विषय दिया गया था।
लायंस क्लब मसूरी हिल्स के तत्वाधान में आयोजित मास्टर नवीन शर्मा स्मृति स्थल चित्रकला प्रतियोगिता में मसूरी के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कल्पनाशीलता को कैनवस पर उकेर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुरभि अग्रवाल, सुरभि रावत, व माधुरी शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की पायल नेगी ने पहला, इसी विद्यालय के सुधांशु ने दूसरा, ओकग्रोव की साक्षी ने तीसरा व मसूरी गर्ल्स की संजना ने चौथा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में जूनियर वर्ग में ओकग्रोव की अन्वी ने पहला, इसी विद्यालय की सोनाक्षी ने दूसरा, शिशु मंदिर के आरव ने तीसरा व इसी विद्यालय के ईशानी पंवार ने चौथा स्थान हासिल किया। वहीं सब जूनियर वर्ग में ओकग्रोव की सौदाती चक्रवर्ती ने पहला, कनुशी रानी ने दूसरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शगुन ने तीसरा, व आरएन भार्गव के सत्यम ने चौथा स्थान हासिल किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रतियोगिता संयेजक मदन मोहन शर्मा, अनुज तायल, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, रवीद्र गोयल, राजीव अग्रवाल, लायनेस क्लब की अध्यक्ष अनुपम हांडा, ममता भाटिया, माधुरी टम्टा, रजनी पंवार, निधि बहुगुणा सहित लायंस व लायनेस सदस्य मौजूद रहे।