मसूरी। शहर कांग्रेस ने देश व उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पित्र आवामस्या पर हवन किया गया व प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश में प्राकृतिक आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है व कई लोगों ने जान गंवाई है।
शहीद स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए व देश व प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के पित्र आमावस्या पर हवन किया। व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि इस समय पूरा देश व प्रदेश प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है कई लोगों की मृत्यु हुई व कई की अभी तक लाशें तक नहीं मिल पायी है, ऐसी सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए पित्र आमावस्या पर हवन किया गया। उन्होंने ईश्वर से भी कामना की कि अब प्रकृति अपना प्रकोप छोड़ दे व जितने परिवार हताहत हुए है उनके साथ कांग्रेस परिवार खड़ा है व आखिरी आदमी तक पहुंच कर मदद की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि शासन व सत्ता का प्रयास है कार्य करना व विपक्ष का काम है सरकार को जगाना, जिसके तहत कांग्रेस पूरी ईमानदारी से आपदा पीड़ितों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से मसूरी का पर्यटन प्रभावित हुआ है, इसमें राजनीति न कर सभी मिलकर आपदा पीड़ितों की मदद करें व मसूरी में पर्यटन को पटरी पर लाने का प्रयास करें।

उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से कहा कि मसूरी की जनता की पीड़ा को समझ कर उनके हित के कार्य करें ताकि मसूरी की समाप्त हो चुकी आर्थिकी पटरी पर आ सके। इस मौके पर छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों ने अपनी जानें गंवाई है उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। उन्होंने कहाकि अभी भी समय है कि मानव जनित आपदा को बढावा न दें। इस आपदा के स्वयं जिम्मेदार है भगवान इसे देखता है, उन्होंने कहा कि मसूरी के लिए विकल्प मार्ग की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पर्यटन प्रभावित न हो वहीं मसूरी रोड को पूरी तरह से मलवा हटाकर सुचारू किया जाय। शहीद स्थल पर हवन पं. शेखर सेमवाल ने करवाया इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, कांग्रेस महामंत्री राजेश मल्ल, उपाध्यक्ष महिमानंद, पूर्व सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार, व्यापार संघ नागेंद्र उनियाल, महेश चंद, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गौरव गुप्ता, संजय टम्टा, परविंद रावत सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
