,
मसूरी। आपदा के कारण मसूरी देहरादून मार्ग तो खोल दिया गया लेकिन रोड कई जगहों से बहुत खराब होने के कारण हर संभव दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने रोड खोलने में पूरी तत्परता दिखाई ताकि जो पर्यटक फंसे है वह गंतव्य तक पहुंच सकें व जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी आदि की आपूर्ति हो सके, जिन्हें जरूरी कार्य से जाना है वह जा सकें।

मसूरी देहरादून मार्ग गत रात्रि को खोल दिया गया था लेकिन सुबह एक बार फिर बंद हो गया बताया गया कि वैलीब्रिज में कोई तकनीकि खराबी आ गयी थी जिसे तत्काल ठीक कर लिया गया। हालांकि रोड खोल दिया गया है लेकिन रोड कई स्थानों पर दरारें पड़ने, रोड का हिस्सा ढहने से खतरा बना है व रिस्क लेकर लोग आवाजाही कर रहे हैं। इसीलिए पुलिस प्रशासन लगातार इस बात को कह रहा है कि जिन्हें जरूरी कार्य है या जो लोग फंसे है वही जाये बाकी लोग बेवजह न जायें। रोड पर भारी मलवा आने से कई जगह दलदल बना है जहां पर गाडियों को भारी परेशानी हो रही है व जरा सी चूक होने पर दुर्घटना हो सकती है। लेकिन रोड खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस व प्रशासन लगातार स्थित पर निगाह बनाये है व खतरे वाले स्थानों पर तैनात है।
