मसूरी। हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति और एकता की आत्मा है। इसे गौरवपूर्ण धरोहर को संरक्षित तथा समृद्ध करने के उद्देश्य से इस वर्ष गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल, मसूरी में हिंदी दिवस पखवाड़ा 1 सितंबर से 14 सितंबर तक मनाया गया।
इस पखवाड़े के दौरान बच्चों में हिंदी के प्रति रुचि जागृत करने के लिए तथा हिंदी के प्रयोग और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कक्षाओं में साहित्यिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो 14 सितंबर तक चला। पूरे पखवाड़े में निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाद -विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता. कविता पाठ प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा हिंदी भाषा एवं साहित्य पर प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया। विद्यालय में विशेष असेंबली में शिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिए गए राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिंदी पखवाड़े का समापन 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर एक समारोह के साथ किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। हिंदी भाषा के महत्व पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किए गये। विद्यालय परिवार को यह विश्वास है कि यह आयोजन विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व को जोड़ने और भाषा के सम्मान को जीवन में उतारने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, भारतीय संस्कृति की आत्मा है हिंदी दिवस पखवाड़ा हमारे विद्यालय के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं या

औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि विद्यार्थियों को अपनी भाषा, संस्कृति को जड़ों से जोड़ने का एक अवसर है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रशासनिक अधिकारी सुनील बक्शी, विद्यालय के हेड मास्टर कुलदीप सिंह त्यागी, समस्त शिक्षक वर्ग तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
